उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने किया विशेष अनुष्ठान

धर्म की नगरी काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया. इसके बाद श्रीपद नाईक ने दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ में भगवान शिव की पूजा का विशेष अनुष्ठान किया और भोले की आरती उतारी.

काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने किया विशेष अनुष्ठान.

By

Published : Aug 24, 2019, 5:30 PM IST

वाराणसीः धर्म संघ मठाधीश शंकर चैतन्य महाराज के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने भगवान शिव की पूजा का विशेष पूजन अनुष्ठान किया. बटुकों ने सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे वैदिक विधि विधान से भगवान शिव का पूजन करवाया. केंद्रीय मंत्री ने समर्पित होकर भगवान भोले की आराधना की और प्रसाद ग्रहण किया. श्रीपद नाईक ने स्फटिक के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक भी किया.

काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक ने किया विशेष अनुष्ठान.

इसे भी पढेंः- वाराणसी: पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का अनोखा आयोजन, रेत पर दर्शायी कान्हा की छटा

आज काशी आया हूं आश्रम में पूरी विधि-विधान से पूजन पाठ किया, बहुत ही आनंद आया शान्ति मिल रही है. सबसे पहले मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि विश्व में शांति रहे. मैं सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं.
-श्री पद नाईक, केन्द्रीय आयुष मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details