वाराणसी:रामलला अयोध्या में अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं. आने वाली 22 जनवरी को इसका एक भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसे पूरा विश्व देखने वाला है. इस उत्सव की तैयारियों की धूम अवध से लेकर काशी तक है. रामलला के विराजमान होने को लेकर जो उत्सव मनाया जा रहा है, उसको लेकर हर राम भक्त राममय हो चुका है. कुछ ऐसी ही तस्वीर वाराणसी में देखने को मिल रही है. रामभक्तों की टोली काशी के हर घर में जाकर महाउत्सव मनाने का आमंत्रण दे रही है. हाथों में अक्षत से भरा कलश और राम मंदिर का मॉडल लेकर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए गलियों में घूम रहे हैं.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. देशभर के साधु-संतों और वीवीआईपी को इस दिन के लिए आमंत्रण भेजा गया है. देशभर में इस दिन को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में हर कोई इस अद्भुत क्षण को देखना चाहता है. वहीं, अवध नगरी के इस उत्सव की धूम काशी तक पहुंच रही है. काशी के लोग इस दिन महाउत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. घर-घर जाकर इसके लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. बता दें कि काशी से संतों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. ये संत पूजा-पाठ में शामिल रहेंगे.
घर-घर जलाएं दीये, रामायण का करें पाठ
राम भक्तों की टोली हर घर जाकर आमंत्रण दे रही है कि 22 जनवरी को हर मंदिर, हर घर में दीप प्रज्वलित किया जाए, घंट बजाया जाए, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, रामायण पढ़ी जाए और अलग-अलग तरीकों से इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाए. इनका कहना है कि 500 साल बाद सपना पूरा हुआ है. हम इस सपने को साकार होते हुए देख रहे हैं. ऐसे में हम इस दिन को महाउत्सव के रूप में मनाएंगे. वह दिन आज भी याद है, जब राम मंदिर के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. लेकिन, आज राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है.