उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महादेव की नगरी काशी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाउत्सव की तैयारी, घर-घर जलेंगे दीये

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ayodhya Ramlalla Pran Pratistha) को लेकर काशी में भी उत्सव जैसा माहौल है. वाराणसी में रामभक्तों की टोली हर घर जाकर लोगों को महाउत्सव मनाने का आमंत्रण दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 8:04 PM IST

काशी में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाउत्सव की तैयारी

वाराणसी:रामलला अयोध्या में अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं. आने वाली 22 जनवरी को इसका एक भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसे पूरा विश्व देखने वाला है. इस उत्सव की तैयारियों की धूम अवध से लेकर काशी तक है. रामलला के विराजमान होने को लेकर जो उत्सव मनाया जा रहा है, उसको लेकर हर राम भक्त राममय हो चुका है. कुछ ऐसी ही तस्वीर वाराणसी में देखने को मिल रही है. रामभक्तों की टोली काशी के हर घर में जाकर महाउत्सव मनाने का आमंत्रण दे रही है. हाथों में अक्षत से भरा कलश और राम मंदिर का मॉडल लेकर श्रीराम के जयकारे लगाते हुए गलियों में घूम रहे हैं.

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. देशभर के साधु-संतों और वीवीआईपी को इस दिन के लिए आमंत्रण भेजा गया है. देशभर में इस दिन को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में हर कोई इस अद्भुत क्षण को देखना चाहता है. वहीं, अवध नगरी के इस उत्सव की धूम काशी तक पहुंच रही है. काशी के लोग इस दिन महाउत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. घर-घर जाकर इसके लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. बता दें कि काशी से संतों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. ये संत पूजा-पाठ में शामिल रहेंगे.

घर-घर जलाएं दीये, रामायण का करें पाठ

राम भक्तों की टोली हर घर जाकर आमंत्रण दे रही है कि 22 जनवरी को हर मंदिर, हर घर में दीप प्रज्वलित किया जाए, घंट बजाया जाए, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, रामायण पढ़ी जाए और अलग-अलग तरीकों से इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाए. इनका कहना है कि 500 साल बाद सपना पूरा हुआ है. हम इस सपने को साकार होते हुए देख रहे हैं. ऐसे में हम इस दिन को महाउत्सव के रूप में मनाएंगे. वह दिन आज भी याद है, जब राम मंदिर के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. लेकिन, आज राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है.

हनुमान बनकर हर सनातनी के घर जाएंगे

कार्यक्रम संयोजक मानस चंद्र कांति ने बताया कि यह अद्वितीय, अनुपम और इतिहास का एकमात्र संघर्ष से उत्पन्न चरण परिणीति है. इसमें हम भावविभोर होकर और प्रभु राम का कर्तव्य कार्य समझकर उनका हनुमान बनकर हर सनातनी हिंदू के घर जाएंगे. उनको खूब प्रेम से आमंत्रित करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी को अपने घर से वहां पर जाना चाहिए. जिस दिन प्रभु का अनुष्ठान हो हर घर में दीया जलाया जाए. मोहल्ले में कोई भी मंदिर हो वह भी आलोकित हो. इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री, सर संघ चालक भाग लेंगे. इस समय सभी मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ और भगवान राम का भजन किया जाए.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने राम जन्मभूमि में किए दर्शन: एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन पर देखीं तैयारियां, सेल्फी भी ली

यह भी पढ़ें:राम मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा पर जल्द लग सकती है मुहर, महंत नृत्य गोपाल दास लेंगे अंतिम निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details