वाराणसी:भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने नाम की धाक जमाने वाले एक्टर अरविंद अकेला की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में इस बार कुछ नया होने वाला है. फिल्म की कहानी छात्र राजनीति और सामाजिक विषयों पर बनी हुई है. ट्रेलर इतना धांसू है कि पूरा देखे बिना आप वीडियो स्किप नहीं करेंगे. दबंगई, गुंडई, प्यार और पॉवर का कॉम्बिनेशन इस फिल्म में मिलने वाला है. जिसमें कॉलेज को दबंगों से बचाने की लड़ाई है और शक्तिप्रदर्शन करने की लालसा है. फिल्म का ट्रेलर मजेदार है.
फिल्म को योगेश राज मिश्रा ने किया डायरेक्टःभोजपुरी सिनेमा में छात्र राजनीति पर आ रही फिल्म 'विद्यापीठ' में एक्टर अरविंद अकेला 'कल्लू' का लुक बेहतरीन है. छात्र नेता के किरदार में वो निखरकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 3:33 मिनट का है, जो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म में कल्लू के अपोजिट आयुषी दत्त तिवारी हैं, जिनकी जोड़ी निखर कर सामने आ रही है. फिल्म के गाने भी खूबसूरत हैं. इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.
कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है :फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अरविंद अकेला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म एक कॉमर्शियल और इंटरटेनिंग फिल्म है. मुझे यह फिल्म करके बहुत मजा आया. फिल्म की कास्ट एण्ड क्रू लाजवाब थी. योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में यह फिल्म शानदार बनकर तैयार है. योगेश की यह फिल्म आपको पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया गया. जहां तक मेरी भूमिका की बात है तो पहली बार आप मुझे एक छात्र नेता के रूप में फिल्म में देखेंगे. उम्मीद करता हूं कि मेरा यह किरदार आप सभी को बेहद पसंद आने वाली है'.