वाराणसी:सीएए को लेकर वाराणसी में तीन लाख से ज्यादा लोगों को जोड़े जाने की बात कही जा रही है. इसके लिए लोगों से मोबाइल के एक नंबर पर मिस़्ड कॉल करने के लिए कहा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद सीएए की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, उस भ्रम को कहीं न कहीं दूर करना भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है.
देश भर में कई जगह सीएए का विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को सीएए को समझाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में बताने की मुहिम छेड़ रखी है.