उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएए के समर्थन में जागरूकता अभियान, 3 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य - वाराणसी में सीएए का समर्थन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सीएए के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए वाराणसी महानगर से 3 लाख लोगों को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है.

etv bharat
सीएए के समर्थन में चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान.

By

Published : Feb 5, 2020, 11:33 PM IST

वाराणसी:सीएए को लेकर वाराणसी में तीन लाख से ज्यादा लोगों को जोड़े जाने की बात कही जा रही है. इसके लिए लोगों से मोबाइल के एक नंबर पर मिस़्ड कॉल करने के लिए कहा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद सीएए की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, उस भ्रम को कहीं न कहीं दूर करना भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी है.

सीएए के समर्थन में चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान.

देश भर में कई जगह सीएए का विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को सीएए को समझाने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने मिस्ड कॉल के माध्यम से लोगों को सीएए के बारे में बताने की मुहिम छेड़ रखी है.

इसे भी पढ़ें-इकबाल अंसारी ने किया ट्रस्ट का स्वागत, कहा जमीन अयोध्या में ही चाहिए

भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता रचना अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोग सीएए के बारे में जानकारी ले सकें. वहीं वाराणसी महानगर में लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोड़ने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details