उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Awadhesh Rai murder case:वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट पेश हुआ मुख्तार अंसारी, दर्ज हुआ बयान - न्यायाधीश अवनीश गौतम

वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई हुई. मुकदमे आरोपित मुख्तार अंसारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज किया.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

By

Published : Jan 16, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:01 PM IST

वाराणसीः जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे आरोपित मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज किया. इसके साथ ही इस मामले में लिखित बहस के लिए 23 जनवरी की तिथि तय की गई है. इस दौरान मामले का आरोपी मुख्तार सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया.

ये भी पढ़ेंःKuldeep Singh Sengar Gets Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी

सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्तार असांरी के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी और वादी पक्ष अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह भी मौजूद रहे. अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने भी सुनवाई के दौरान हाजिरी लगाई.

बता दें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

15 दिसम्बर 2022 को बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह को गैंगेस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया था. वहीं, गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में उसरी चट्टी कांड में की सुनवाई चल रही है. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. वहां से उन्हें 10 जनवरी को गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर लाया जाना था. लेकिन, खराब मौसम के कारण उनको गाजीपुर नहीं लाया जा सका. कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी नियत की है, जिसमें मुख्तार अंसारी को पेश करने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंःDeputaion of IPS in UP : आखिर किन IPS अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं अखिलेश?

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details