वाराणसीः जिले में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह क्षेत्र के रहने वाले मासूम के साथ उसके पड़ोस के 58 वर्षीय ऑटो चालक ने चॉकलेट दिलाने के बहाने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया. वहीं जब दर्द से कराह रही मासूम ने अपनी आपबीती मां को सुनाई तो परिजन और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी अधेड़ को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में 58 वर्षीय ऑटो चालक द्वारा घर के पास खेल रही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक शुभ नारायण तिवारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी ऑटो चालक शुभ नारायण तिवारी ने बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.