वाराणसी: धर्म एवं आध्यत्म की नगरी काशी में बॉलीवुड, दक्षिण भारत एवं भोजपुरी फिल्म निर्देशकों की पसंद रही है. बनारस में राजकपूर निर्देशित राम तेरी गंगा मैली फिल्म से लेकर बंटी बबली एवं रांझणा जैसी मूवी की शूटिंग हुई है. वहीं, अब बनारस एवं आसपास जिलों के कलाकारों को लेकर फिल्म निर्देशक भरत गुप्ता 'मैं बेटी हिंदुस्तान की' फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का शुभ मुहूर्त शुक्रवार को बनारस में किया गया. फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 तक कम्प्लीट होने का अनुमान है.
काशी में 'मैं बेटी हिंदुस्तान की' फिल्म हुआ शुभ मुहूर्त. वाराणसी के जगतगंज स्थित एक होटल फिल्म निर्देशक भरत गुप्ता की फिल्म मैं बेटी हिंदुस्तान की का शुभ मुहूर्त शनिवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वाराणसी दूरदर्शन के डायरेक्ट सौरभ कुमार शुक्ला शामिल हुए. फिल्म में महिला सशक्तिकरण एवं कचहरी बम ब्लास्ट पर फिल्माया गया है. जिसमें एक बहादुर लड़की की प्रेमी की आतंकवादी घटना में मौत के बाद किस तरह से चुनौतियों का सामना कर आतंकवादियों से बदला लेती है. फिल्म बिहार के राहुल सिंह मुख्य किरदार हीरो के रोल में नजर आएंगे. जबकि वाराणसी की स्मृति द्विवेदी मुख्य रोल निभा रही है. इस फिल्म में वाराणसी जिले के साथ यूपी के अन्य जिलों व बिहार से भी कलाकार होंगे.
फिल्म की अभिनेत्री स्मृति द्विवेदी ने बताया कि निर्देशक भरत गुप्ता द्वारा जब फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे बहुत बहुत अच्छा लगा और मैंने हां कर दिया. इसमें मेरा रोल रिपोर्टर का है जो आतंकवादियों से सामना करती है. फिल्म देखने में आपको बहुत अच्छा लगेगा.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आज कई जिलों का करेंगे दौरा, अखिलेश यादव हरदोई में करेंगे जनसभा को संबोधित
फिल्म के अभिनेता राहुल सिंह ने बताया कि आज 'मैं बेटी हिंदुस्तान की' फिल्म का शुभ मुहूर्त किया गया है. यह फिल्म भरत गुप्ता के निर्देशन में बन रही है. उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए यह संदेश देने वाली फिल्म है, इसमें रोमांस, एक्शन और कॉमेडी भी है. यह फिल्म दर्शकों को रोमांचित कर देगी.
फिल्म स्क्रिप्ट राइटर व निदेशक भरत गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म आतंकवाद के ऊपर आधारित है. वाराणसी के कैंट स्टेशन पर हुए बम ब्लास्ट से प्रेरित होकर यह फिल्म बनाई जा रही है. यह महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म होगी. इस फिल्म को वाराणसी सहित आसपास के जिलों में फिल्माया जाएगा. इस फिल्म में वाराणसी से जुड़े कलाकारों को लिया गया है. गौरतलब है कि भरत गुप्ता कई सीरियल एवं भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप