वाराणसी : जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में गंगापुर मंगारी में ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की शिनाख्त की गई. पुलिस के अनुसार दोनों मृतक आपस में रिश्ते में बुआ-भतीजी थे.
शौच के लिए गईं थीं दोनों
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरा में गंगापुर, मंगारी में ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए और कटकर उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि दोनों शौच के लिए रेल की पटरी के पास गई थीं. काफी देर तक नहीं आईं तो अनहोनी की आशंका में पड़ताल की गई, तब हादसे की जानकारी मिली. जीआरपी ने दोनों शवों को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आईं