वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव के रहने वाले एक बच्चे के अपरहण के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को जबरदस्ती बोरे में भरने की कोशिश की, लेकिन बच्चा एक अपहणकर्ता को दांत काटकर उसके चंगुल ने भाग निकला. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद एरिया के राजघाट पुल के नीचे एक आठ वर्षीय बच्चे रुद्र सिंह के अपहरण का प्रयास किया गया. घटना के विषय में बच्चे के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि वह पंचकोशी सब्जी लेने गए थे. उनका बेटा रुद्र सिंह रोज ताइक्वांडो सीखने साथियों के साथ सुजाबाद जाता था. बुधवार को दोस्तों का साइकिल पंचर होने के बाद वह अकेले ही ताइक्वांडो सीखने चला गया.