वाराणसीः कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के गोइठहा में मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देने का कोशिश की. वहीं, बदमाशों ने गुटखा कंपनी व्यापारी के चालक और उसके सेल्समैन पर फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि दो बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने गुटखा कंपनी के चालक पर फायरिंग की. फायरिंग में चालक बाल-बाल बच गया. वहीं, रेकी के बाद कार में रखे 7.35 लाख रुपए की डकैती की कोशिश नाकाम हो गई. वहीं गुटखा व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार पाण्डेयपुर के प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी निवासी शशिकांत पाण्डेय गुटखा कारोबारी हैं और गोइठहां स्थित गुटखा कंपनी संचालित करते हैं. उनके कर्मचारी कंपनी से नगदी और माल ले जाते हैं और मंगलवार को भी चालक और सेल्समैन नगदी के साथ कंपनी से निकले थे.
व्यापारी के अनुसार मालवाहक चालक बड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर बरौनी निवासी राजकुमार और सेल्समैन लेढूपुर निवासी प्यारेलाल बिक्री का 7.35 लाख रुपये लेकर गोइठहां स्थित कंपनी के दफ्तर पर पहुंचे थे. इसके बाद दूसरी डीसीएम गाड़ी और नकदी लेकर कंपनी के कार्यालय प्रेमचंद्र नगर के लिए निकले. वहीं, रास्ते मे नकाबपोश दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने चालक की गाड़ी रोकने का इशारा किया. चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया, इस पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी.
वहीं, चालक गाड़ी को तेजी से लालपुर पुलिस चौकी पर लेकर भाग आया. ड्राइवर के साथ कंपनी का सेल्समैन प्यारेलाल अपनी बाइक से वाहन के पीछे आ रहा था. बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की. वहीं इस बीच प्यारेलाल वापस कंपनी की तरफ भाग गया. वहीं लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. हत्या के प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है.