उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह को जान से मारने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

बीजेपी विधायक सुशील सिंह के भाई जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह ने कैंट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की शिकायत की. वहीं एसएसपी ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह.
जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह.

By

Published : Oct 3, 2020, 5:28 AM IST

वाराणसी: बीजेपी विधायक सुशील सिंह के भाई जिला पंचायत सदस्य सुजीत सिंह को जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे अज्ञात बदमाशों पर शुक्रवार की देर रात कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

दरअसल, सुजीत सिंह गुरुवार शाम एक कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए अपने घर से निकले थे. इस दौरान तीन वाहनों के साथ बाबतपुर जाते समय सुजीत सिंह को हथियारबंद बदमाशों ने अलग-अलग वाहनों से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है.

कमिश्नर आवास के पास सुजीत सिंह के साथ चल रही दो गाड़ियों ने जब अज्ञात बदमाशों के काफिले को रोकने की कोशिश की तो बदमाश भाग खड़े हुए. फिलहाल एसएसपी ने मामले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. फिलहाल सुजीत सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धारा में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों गाड़ियां झारखंड के नंबर की थी और किसके नाम रजिस्टर्ड है, इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details