वाराणसी : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से नई पहल की गयी है. रेलवे स्टेशनों पर जन उद्घोषक यंत्र से अब मध्यम आवाज में पुराने दौर के गाने सुनने को मिलेंगे. रेलवे स्टेशनों पर अब ट्रेनों की अनाउंसमेंट के साथ पुराने गानों का दौर भी जारी रहेगा.
रेलवे बोर्ड की पहल
फिलहाल शुरूआत में उत्तर रेलवे बोर्ड के द्वारा पांच क्षेत्रीय स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी. जिसके संबंध में बोर्ड के कार्यकारी निदेशक उमेश ब्लोन्द ने क्षेत्रीय रेलवे से 6 महीने के भीतर जवाब मांगा है. इस संबंध में कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को एक बार फिर से पुराने जमाने के गाने सुनने को मिलेंगे.
शुरूआत में पांच स्टेशनों पर होगी व्यवस्था