उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगा ज्योतिष ओपीडी, कुंडली देखने के लिए फीस तय

वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष ओपीडी (Astrology OPD in Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 7:48 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष ओपीडी (Astrology OPD in Sampurnanand Sanskrit University in Varanasi) शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत के बाद लोग यहां पर कुंडली और ग्रह दशा के बारे में जान सकेंगे. यानी इस ओपीडी की शुरुआत के बाद यहां ज्योतिष संबंधी कार्य किए जाएंगे. इसके लिए फीस का निर्धारण भी हो चुका है. ज्योतिष विभाग का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह में विश्वविद्यालय में ज्योतिष परामर्श केंद्र का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए विधायक निधि से राशि मिल चुकी है.

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ज्योतिष परामर्श केंद्र की स्थापाना काम बहुत पहले से ही प्रक्रिया में है. चाल साल से यानी वर्ष 2019 से ही विश्वविद्यालय में ज्योतिष परामर्श केंद्र के संचालन की तैयारियां चल रही थीं. अब जाकर इसके लिए कोई हल निकाला जा सका है. विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग का कहना है कि अगस्त के पहसे सप्ताह में ज्योतिष परामर्श केंद्र शुरू किया जा सकता है. कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके संचालन की अनुमति भी दे दी है.

विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि:ज्योतिष विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिमास के समाप्त होने बाद अगस्त के पहले सप्ताह से ज्योतिष परामर्श केंद्र शुरू किए जाने की तैयारी है. इस केंद्र की स्थापना के लिए राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये की धनराशि दी है. विभाग का कहना है कि विभाग के ही एक कमरे में इसका संचालन किया जाएगा. शाम को एक घंटे ओपीडी चलेगी. विभाग के शिक्षक और शोध छात्र लोगों की समस्याओं को देखेंगे.

कुंडली देखने की फीस 200 रुपये:विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिष परामर्श केंद्र में आने वाले लोगों को तय फीस पर परामर्श व निदान दिया जाएगा. शुल्क की 50 फीसदी राशि संबंधित ज्योतिषी को मानदेय के तौर पर दी जाएगी. बाकी 50 फीसदी राशि में 25-25 फीसदी शुल्क विभाग और विश्वविद्यालय कोष में जमा होंगे. वहीं अगर फीस की बात करें तो अभी कुंडली दिखाने के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति शुल्क जमा करने के बाद तीन फलादेश की जानकारी ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details