उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू होगी ज्योतिष ओपीडी - संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जल्द ही ज्योतिष ओपीडी शुरू होने वाली है. ज्योतिष विभाग को कुलपति और वित्त समिति की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही प्रतिदिन सुबह-शाम ओपीडी का संचालन किया जाएगा.

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 13, 2021, 4:04 PM IST

वाराणसी:एक ओर जहां लोगों का विश्वास परंपरा और ज्योतिष पर है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस भरोसे का लाभ उठाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते है. लेकिन अब लोग इस तरीके के ठगी का शिकार नहीं हो पाएंगे. इसे रोकने के लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ज्योतिष विभाग को कुलपति और वित्त समिति की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही प्रतिदिन सुबह-शाम ओपीडी का संचालन किया जाएगा.

निश्चित शुल्क के साथ ले सकेंगे लाभ

इस बारे में ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित शुक्ला ने बताया कि ज्योतिष का लाभ लेने के लिए लोगों को कुछ शुल्क भी देना होगा, जिसके तहत लोग दो सौ रुपये शुल्क में कुंडली दिखाने के बाद तीन फलादेश की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही शुल्क की 50 फीसद राशि संबंधित ज्योतिष को देनी है तथा 50 फीसद में 25 फीसद शुल्क विभाग को और 25 फीसद शुल्क विश्वविद्यालय कोष में जमा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र से ही इस केंद्र को शुरू करने की योजना थी, लेकिन कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे चलकर विश्वविद्यालय कर्मकांड के लिए पंडित भी उपलब्ध कराएगा.

अब नहीं होंगे लोग भ्रमित

इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम शुक्ला ने बताया कि आज भी समाज में ज्योतिष के नाम पर लोगों के ठगी के शिकार होने की सूचनाएं आ रही थी. इससे ना उनको सही जानकारी मिल रही थी न ही उसका उचित लाभ उठा पा रहे थे और अंत में ज्योतिष, कर्मकांड बदनाम हो रहा था. लेकिन ज्योतिष ओपीडी से इस प्रकार की समस्याओं पर रोक लगेगी. उन्होंने बताया कि ओपीडी शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. कोरोना महामारी के चलते से कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है. जल्द ही इस को शुरू किया जाएगा, जिससे लोग उचित दर में सही परामर्श ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details