वाराणसी: जनपद के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 16 से 17 मई को ज्योतिष विद्या पर राष्ट्रीय संगोष्ठी वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर से लगभग 400 से अधिक ज्योति विद्वान शामिल होंगे.
BHU में ज्योतिष विद्या के वेबिनार में 400 से अधिक विद्वान होंगे शामिल - astrological webinar organized in bhu in varanasi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष विद्या पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर के 400 से अधिक ज्योति विद्वान शामिल होंगे.
ज्योतिष विद्या के वेबिनार में 400 से अधिक विद्वान होंगे शामिल
राष्ट्रीय संगोष्ठी वेबीनार का आयोजन
बीएचयू के ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी सिंह रहेंगे. वहीं वेबीनार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद त्रिपाठी शामिल होंगे. कार्यक्रम में 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक ऐप के माध्यम से जुड़ा जा सकता है. यह आयोजन ज्योतिष विद्या की महत्ता को निखारने के लिए किया जा रहा है.