वाराणसी:उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि विधानसभा में ई- विधान (e Vidhan) लागू किया गया है जो कि पूरे देश में सबसे बड़े स्तर पर एक साथ लागू हुआ है. इससे विधायक अन्य राज्यों की अच्छी चीजों को अपना सकेंगे.
यूपी विधानसभा सत्र में इस बार क्या नया हुआ?, क्या रहा खास?, जानिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से - what is e Vidhan
यूपी विधानसभा के इस सत्र में क्या नया रहा?, क्या खास रहा? और इससे जुड़ी तामाम जानकारियां साझा कीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने. चलिए जानते हैं इस बारे में.
सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मैंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में ई-विधान लागू किया है. यह प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. पूरे देश की विधानसभाओं को एक पोर्टल पर लाया गया है. इससे एक दूसरे की विधानसभाओं की अच्छी चीजों को कैसे अपना सकते हैं, पूरे देश में क्या समस्या सबसे विकट है, इन सबकी आसानी से जानकारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए चुने हुए प्रतिनिधि सरकार से अपना काम करवा सकते हैं. सदन की पवित्रता बनी रहे इसके लिए हमने काम किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप