वाराणसी:उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बनारसी अंदाज में नजर आए, उन्होंने माथे पर त्रिकोण गले में माला पहने दिखाए दिए. इसके अलावा गलियों में लोगों से वार्ता करते दिखे. हालांकि समय-समय पर सुरक्षाकर्मी लोगों को हटाते भी नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष का यह दौरा निजी है. सतीश महाना ने गुरुवार देर रात बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचकर पूरे विधि-विधान से आरती की. मंदिर परिसर में मौजूद दर्शकों के साथ उन्होंने काल भैरव अष्टक पढ़ा और हर-हर महादेव का उद्घोष किया. सतीश महाना ने दोपहर बाद संकट मोचन मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई. बता दें कि इन दिनों संकट मोचन मंदिर में संगीत समारोह चल रहा है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए.
बनारसी अंदाज में दिखे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बाबा काल भैरव के दर पर टेका मत्था - काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना दो दिवसीय निजी दौरे पर बनारस में हैं. इस दौरान सतीश महाना ने बनारस की गलियां घूमीं और बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका.
Etv Bharat
बता दें कि बाबा काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है. मान्यता है कि बाबा का दर्शन करने के बाद ही अन्य मंदिरों में दर्शन करने का महत्व है. यहां दर्शन करने पर सभी मंदिरों के दर्शन करने का फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह सहित देश की महान हस्तियां काशी पहुंचने के बाद हर कोई बाबा के दरबार में हाजिरी जरूर लगाता है.
Last Updated : Apr 14, 2023, 6:20 PM IST