उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर मीडिया वालों के लिए मनोरंजन का साधन: अनिल राजभर - वाराणसी खबर

वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर हमारे मीडियाकर्मियों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं.

अनिल राजभर
अनिल राजभर

By

Published : Sep 21, 2021, 2:32 PM IST

वाराणसी:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के 150 सत्ताधारी विधायकों के संपर्क के दावे पर कहा कि जनता तो नोटिस करती नहीं ओमप्रकाश राजभर को. हमारे मीडिया के जो भाई हैं उनके जिम्मे बहुत काम हैं. उन्हें भी समय-समय पर कुछ मनोरंजन चाहिए. ओमप्रकश राजभर सच कहिए तो वो हमारे सम्मानित मीडियाकर्मियों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं. उन्हें न कोई पूछना चाहता है, न समझना चाहता है और न ही कोई जानना चाहता है. अब कौन लोग उनके संपर्क में हैं वही जानें. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इन लोगों की विदाई का वक्त आ गया है. इन लोगों को अपने घर जाना है.

सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चांदमारी ऐंढ़े स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इसमें साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विस्तार से बताईं. शिवपुर विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि शिवपुर विधानसभा शाही विधानसभा के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि सबसे अधिक अगर विकास की बात की जाए तो वह शिवपुर विधानसभा में हुआ है. उन्होंने बताया कि रिंग रोड हमारी ही विधानसभा में है, जो कि वाराणसी के सभी अगल-बगल के जनपदों को जोड़ती है. शिक्षा, सड़क, बिजली सभी मायनों में अब जमीन पर दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा शिवपुर नई काशी, आधुनिक काशी, भावी काशी का आधार है.

अनिल राजभर

इसे भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि हर घर को नल से जल का जो अभियान प्रधानमंत्री जी का है उसके तहत मैं समझता हूं कि बुंदेलखंड, सोनभद्र, मिर्जापुर और बनारस जनपद जिन्हें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रधानमंत्री ने लिया. मैं पूरे बुंदेलखंड को भी कहना चाह रहा हूं और सोनभद्र, मिर्जापुर को जोड़ते हुए कहना चाह रहा हूं कि मेरी विधानसभा में जितनी पानी की टंकी आ चुकी हैं, उतना कहीं नहीं आई हैं. ये विशेष आशीर्वाद जो हमारी विधानसभा को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मिला है इसका परिणाम है कि एक साल के अंदर तकरीबन 70 प्रतिशत हमारी आबादी को पेयजल की समस्या से निदान मिलने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details