वाराणसी:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के 150 सत्ताधारी विधायकों के संपर्क के दावे पर कहा कि जनता तो नोटिस करती नहीं ओमप्रकाश राजभर को. हमारे मीडिया के जो भाई हैं उनके जिम्मे बहुत काम हैं. उन्हें भी समय-समय पर कुछ मनोरंजन चाहिए. ओमप्रकश राजभर सच कहिए तो वो हमारे सम्मानित मीडियाकर्मियों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं. उन्हें न कोई पूछना चाहता है, न समझना चाहता है और न ही कोई जानना चाहता है. अब कौन लोग उनके संपर्क में हैं वही जानें. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इन लोगों की विदाई का वक्त आ गया है. इन लोगों को अपने घर जाना है.
सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने चांदमारी ऐंढ़े स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इसमें साढ़े 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विस्तार से बताईं. शिवपुर विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए अनिल राजभर ने कहा कि शिवपुर विधानसभा शाही विधानसभा के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि सबसे अधिक अगर विकास की बात की जाए तो वह शिवपुर विधानसभा में हुआ है. उन्होंने बताया कि रिंग रोड हमारी ही विधानसभा में है, जो कि वाराणसी के सभी अगल-बगल के जनपदों को जोड़ती है. शिक्षा, सड़क, बिजली सभी मायनों में अब जमीन पर दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा शिवपुर नई काशी, आधुनिक काशी, भावी काशी का आधार है.