उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- औवैसी हमास में जाकर लड़ें, यहां क्यों हल्ला-गुल्ला करते हैं - असदुद्दीन ओवैसी हिमंत बिस्वा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Varanasi Visit) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से गठबंधन और ओवैसी को लेकर बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 7:57 PM IST

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे असम के सीएम.

वाराणसी :असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सीएम का स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, गठबंधन और कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. ओवैसी की ओर से अपने ट्वीटर हैंडल पर फिलिस्तीन जिंदाबाद लिखने पर उन्होंने कहा कि वह प्रचार के लिए ऐसा करते हैं. ओवैसी हमास में जाकर लड़ें, यहां क्यों हल्ला-गुल्ला मचा रखा है. यहां पर फिलिस्तीन जिंदाबाद बोलने से क्या होगा.

हमास का विरोध करना हर भारतीय का फर्ज :असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज मां विंध्यवासिनी का भी दर्शन किया. बाबा विश्वनाथ का भी दर्शन किया. बहुत अच्छा दर्शन हुआ. सीएम ने कहा कि हमास एक आतंकी संगठन है. हमारे देश की यह नीति है कि विश्व भर में जहां भी टेररिज्म होगा, हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे. भारत खुद एक टेररिज्म विक्टम देश है. हर भारतीय का यह कर्तव्य है कि हमास का विरोध करना चाहिए. जो लोग हमास के फेवर में आवाज उठाते हैं, वे हमारे देश का शुभचिंतक नहीं हैं.

सनातन विरोधी है गठबंधन :मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी गठबंधन देश विरोधी है. नाम में तो वह बीजेपी विरोधी है, लेकिन असल में ये सनातन विरोधी हैं. यह हिंदू विरोधी गठबंधन है. मेरी लोगों से यह अपील है कि पांचों स्टेट की जनता गठबंधन को बाहर करे. इन्हें विदा कर दें. गठबंधन अगर गलती से भी दो-चार सीट जीत ले तो सनातन ही संकट में आ जाएगा. हमें देश को कांग्रेस से ही मुक्त करवाना है.

असरूद्दीन ओवैसी को दी सलाह :ट्वीटर हैंडल पर ओवैसी के फिलिस्तीन जिंदाबाद लिखने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ओवैसी क्या चीज हैं, कुछ भी नहीं हैं. उनको हटा दो. वह उनका पब्लिसिटी लेने का स्टंट है. यहां फिलिस्तीन जिंदाबाद बोलने से क्या होगा, गाजा जाएं, हमास का साइड लेकर वहां पर लड़ें. यहां पर हल्ला-गुल्ला करने से क्या होगा. हैदराबाद में बिरयानी खाकर वह जिंदाबाद करते रहते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सीएम ने कहा कि वह मेहमान हैं. वह साल में आधा समय दिल्ली तो आधा विदेश में रहते हैं.

यह भी पढ़ें :असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हमास का समर्थन करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तराखंड की कोर्ट में पेश होने का आदेश, राहुल और सोनिया से जुड़ा ये है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details