उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री ने की राहुल गांधी को लेकर भविष्यवाणी, कहा- दोनों जगहों से हारेंगे चुनाव

वाराणसी में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में पहुंचे आशुतोष गोपाल टंडन ने राहुल गांधी को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह दोनों जगहों से चुनाव हारेंगे. साथ ही विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि करना क्या है.

By

Published : Mar 31, 2019, 8:32 PM IST

राहुल गांधी को लेकर आशुतोष टंडन ने की भविष्यवाणी.

वाराणसी: लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नेताओं की सरगर्मी बढ़ गई है. रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने राहुल गांधी पर भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि यह मेरी भविष्यवाणी है कि राहुल गांधी दोनों जगहों से परास्त होंगे.

राहुल गांधी को लेकर आशुतोष टंडन ने की भविष्यवाणी.

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने कहा कि हमारे देश की रक्षा कर रहे सेना और सेना के जवान भी चौकीदार हैं. पुलिस-प्रशासन, कोई व्यवसाय कर रहा व्यवसाई भी चौकीदार है. उन्होंने कहा कि आज देश में यह भावना परिलक्षित हुई है कि देश की रक्षा और विकास के लिए हम चौकीदारी करेंगे. आज हर भारतवासी यह कह रहा है.

वहीं प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें क्या कहें. जिस तरह से राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने इस पर कमेंट किया और नारे लगाए वह बहुत अशोभनीय है. आज समाज का हर व्यक्ति कह रहा है कि मैं चौकीदार हूं. मैं देश के लिए देश के विकास के लिए कार्यों के लिए भागीदारी हूं.

मायावती की ओर से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को भाजपा के एजेंट कहे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसने क्या कहा, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है.

लोकसभा चुनाव में चौकीदार को मुद्दा बनाए जाने और राम मंदिर का मुद्दा न उठाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है. भाजपा ने कभी भी राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया. वहां एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो यह हमारी आस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details