वाराणसी: उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद आगमन की तैयारियों की अधिकारियों जानकारी ली. उन्होंने कार्यों को समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए. डीएम कौशल राज शर्मा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक के हर पहलुओं पर की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से मंत्री को अवगत कराया. बैठक में पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश, आईजी एस. के. भगत, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विद्युत, आपूर्ति, पंचायत, फायर और नगर निगम आदि विभागों ने अपने कार्यों की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह : आशुतोष टंडन - वाराणसी न्यूज
यूपी के वाराणसी में नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनपद आगमन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह है.
गरीब कामगारों की सहायता और उनके सामानों की बिक्री के लिए शासन स्तर पर दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा. यह मेला आगामी 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आयोजित होगा. इस सम्बन्ध में भी समीक्षा बैठक प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने ली. उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर पटरी दुकानदारों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री हेतु अवसर उपलब्ध कराने के लिए नियोजित रूप से आकर्षक दीपावली मेले का आयोजन समस्त नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं में कराए जाने के निर्देश नगर विकास विभाग द्वारा निर्गत किए गए हैं.
इस सम्बंध में बात करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि यह एक सामान्य समीक्षा बैठक थी जिसमें, जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, कमिश्नर, डीएम, पुलिस कमिश्नर सहित सभी जिले के अधिकारी थे. सड़कों की मरम्मत से लेकर जन समस्याएं, ट्रैफिक व्यवस्था और माननीय प्रधानमंत्री जी के 25 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरे के प्रबन्धों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जितना उत्साह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता में है, उससे मुझे लगता है कि जो स्थान हम लोगों ने चयन किया है वह छोटा न पड़ जाए. इतनी भारी संख्या में लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कोरोना आपदा के बाद यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री जी इतनी भारी संख्या में लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं. लोगों में इसका बड़ा उत्साह है.