वाराणसी :काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के उपलक्ष में बुधवार को अस्सी घाट पर समागम लोकरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तीन दिन 22, 23 व 24 दिसंबर तक चलेगा. इसमें देश भर से आए 490 कलाकार हिस्सा लेंगे. देश के अलग-अलग हिस्सों से आए ये कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
अस्सी घाट पर आयोजित हो रहे समागम लोकरंग कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार लोक विधाओं का प्रदर्शन करेंगे. यह सभी कलाकार देश भर में स्थापित सांस्कृतिक केंद्रों से आए हैं. इसी कड़ी में वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर बुधवार को देश के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति दी. कलाकारों की इस प्रस्तुति में कुछ देर के लिए सम्पूर्ण भारत की झलक देखने को मिली. कलाकारों मनोहर प्रस्तुति के दौरान काशी के लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाकर व ताली बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.
यूपी संस्कृति मंत्रालय के मध्य क्षेत्र के निर्देशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने बताया कि यह लोक रंग महोत्सव है. बीते दिनों पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया है. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की खुशी में यह कार्यक्रम किया जा रहा है.