उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि महोत्सव के 5वें दिन इन उस्तादों ने बांधा समा, बड़े कलाकार आज करेंगे शिरकत - Navratra festival at Rajendra Prasad Ghat varanasi

यूपी के वाराणसी में नवरात्र के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद घाट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सोमवार को यहां कई बड़े कलाकारों ने हाजरी लगाई. वहीं इस महोत्सव में मंगलवार को सांसद मनोज तिवारी और पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी

नवरात्रि महोत्सव.
नवरात्रि महोत्सव.

By

Published : Oct 12, 2021, 7:54 AM IST

वाराणसी:नवरात्रि के मौके पर पर्यटन विभाग, आश्रय सेवा संस्थान व सुबह-ए-बनारस के संयुक्त तत्वावधान में राजेंद्र प्रसाद घाट पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. नवरात्रि महोत्सव के पांचवें दिन ध्रुवनाथ मिश्र के सितार वादन व रागिनी सरना के गायन ने सभी को भावविभोर कर दिया. इसके बाद दीपक सिंह का वादन तथा अर्चना महस्कर ने गीत प्रस्तुत किया. माहौल तब जम गया, जब पण्डित भोलानाथ मिश्र ने भक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया. जया पांडेय के गायन व अशोक पांडेय के वादन से सांस्कृतिक संध्या का भव्य समापन हुआ.

नवरात्रि के पावन अवसर पर मां गंगा के तट पर नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम में काशी के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी सफल बनाया. एक तरफ मां गंगा की बहती धारा और दूसरी तरफ काशी के घरानों से निकले उस्तादों की अपने कला के माध्यम से मां आदिशक्ति को समर्पित यह कार्यक्रम बेहद ही आकर्षक का केंद्र बन रहा है.

इसके पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, प्रो. अरविंद जोशी व विकास प्राधिकरण की सदस्य साधना वेदांती ने दीप प्रज्जवलन किया. कार्यकम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किए लगभग 30 विशिष्ट महिला व पुरुषों को मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अंकिता खत्री ने व धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने दिया.

पूरे महोत्सव का संयोजन आश्रय सेवा संस्था के डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह व सुबह-ए-बनारस के प्रमोद कुमार मिश्र ने किया. स्वागत भाषण पार्षद नरसिंह दास ने दिया. उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ. रत्नेश वर्मा, श्रीमती मंजू मिश्रा, दीपक मिश्रा, विनय तिवारी, पवन शुक्ला, नलिन नयन मिश्र, गोपाल गुप्ता, संदीप चौरसिया, राहुल सिंह, सुनील शुक्ला, कृष्णमोहन पांडेय, अनूप जायसवाल, मनोज सिंह काका, अक्षयबर सिंह आदि शामिल थे.


इस अवसर पर प्रो. अरविंद जोशी, साधना वेदांती, जया टंडन, इंदु सारस्वत, रूबी शाह, अर्चना अग्रवाल, मधु शाह, बिंदु रानी, डॉ. राजेंद्र पांडेय, प्रो. श्रद्धानंद, डॉ.राजेंद्र उपाध्याय, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र सिंह, अत्रि भारद्वाज, सुबोध अग्रवाल, पारसनाथ, डॉ. मनीष जिंदल, ध्रुव कुमार जैन, श्रीनारायण खेमका, हरेकृष्ण पंड्या, अवधेश पांडेय, हरि शंकर मिश्रा, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, श्याम सुंदर मिश्रा, विक्रमशील चतुर्वेदी, गोकुल शर्मा, विजय शाह, अनिल कुमार केशरी, अशोक कसेरा, दिवाकर पांडेय, विश्वनाथ दूबे, रामकिंकर सोनी, विजय चौधरी व माधव जनार्दन रटाटे आदि को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि के अवसर पर डांडिया का आयोजन, जमकर झूमीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details