उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में रेत पर युवा कलाकारों ने उकेरी सामाजिक मुद्दों के दर्द की तस्वीर - sand art in varanasi

यूपी के वाराणसी जिले में छात्रों ने गंगा किनारे बालू के छोटे-छोटे किले बनाकर उन पर रेत की आकृति बनाई. कलाकृतियों में अधिकतम कलाकृति महिलाओं पर हो रहे जुल्म और सीएए को लेकर थी.

etv bharat
वाराणसी में रेत पर युवा कलाकारों ने उकेरा सामाजिक मुद्दों का दर्द

By

Published : Jan 20, 2020, 12:23 PM IST

वाराणसी: गंगा रेत पर सर्द हवाओं के बीच छात्र-छात्राओं ने एक अलग ही संदेश देने का प्रयास किया. छात्रों ने अपने कठिन प्रयास से समाज को आइना दिखाने का काम किया. छात्रों ने कुल 57 कलाकृतियों को रेत पर उकेरा. कलाकृतियों में अधिकतम कलाकृति महिलाओं पर हो रहे जुल्म और सीएए को लेकर थी. वहीं कलाकृतियों में खास आकर्षण का केंद्र रही निर्भया कांड में दोषियों को फांसी देते हुए की आकृति, जिसने सबको अपनी ओर आकर्षित किया.

छात्रों ने रेत पर बनाई आकृति.

गंगा पार खुले आकाश के नीचे सर्द हवा के बीच युवा कलाकारों ने बालू के छोटे-छोटे किले बनाकर उन्हें आकार दिया. कलाकारों ने समाज में चल रहे ज्वलंत मुद्दों पर रेत की आकृति बनाई. रेत पर आकृति के इस प्रतियोगिता में कुल 283 कलाकार शामिल हुए, जिसमें बीएचयू के कलाकारों ने नारी महत्ता जैसे विषयों पर आकर्षक तरीके से चिंतन किया. कलाकारों के इन कलाकृतियों से कहीं न कहीं यह संदेश भी देने का प्रयास किया कि समाज में हिंसा और महिलाओं पर होने वाले अपराध पर जल्द अंकुश लगे.

पढ़ें:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुरा छात्र समागम का हुआ समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details