उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को लेकर प्रशासन सतर्क, बसों की व्यवस्था - वाराणसी

मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर वाराणसी जिला प्रशासन ने मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की है.

मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को लेकर प्रशासन सतर्क
मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को लेकर प्रशासन सतर्क

By

Published : May 25, 2020, 6:07 PM IST

वाराणसी:लगातार मजदूरों के साथ हो रहे हादसे को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देश पर जिला प्रशासन ने पैदल, साइकिल और ट्रक आदि वाहनों से गुजरने वाले प्रवासी लोगों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. जहां उनके लिए बसों की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक थाने में निर्देश दिए गए हैं कि पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को बनाए गए डिस्पैच सेंटरों तक पहुंचाएं.

मजदूरों के लिए बनाया फीडर सेंटर
प्रत्येक थाने को फीडर सेंटर बनाने के साथ-साथ कुछ अन्य फीडर सेंटर भी बनाए गए हैं. मिर्जामुराद में किसान इंटर कॉलेज, काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फूलपुर में नेशनल इंटर कॉलेज, हरहुआ में गोकुलधाम चार फीडर स्टेशन बनाये गए हैं. यहां पर प्रवासी लोगों को इकट्ठा किया जाएगा. यहां प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा.

मजदूरों को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि उपरोक्त दोनों डिस्पैच सेंटर पर उन्हें जनपदवार और प्रदेशवार अलग करके बस लगाकर संबंधित जनपद और प्रदेश को भेजा जाएगा. इन फीडर सेंटर पर भी शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रवासी लोगों को फीडर बसों के माध्यम से डिस्पैच सेंटर भेजें और वहां से गंतव्य के जनपदों के प्रदेशों को भेजें.

इसमें जिस थाना या क्षेत्र द्वारा शिथिलता बरती जाएगी. उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. गौरतलब हो कि इसके लिए प्रदेश में दो मुख्य स्थान तय किए गए हैं, जहां से अन्य जनपदों की तथा अन्य प्रदेशों की बसें संचालित होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details