वाराणसी:अपना जोश और जज्बा दिखाकर देश रक्षा की खातिर कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में सुनहरा मौका है. भारतीय सेना में जल्द ही अलग-अलग पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसका शेड्यूल अक्टूबर माह में डिसाइड होगा. फिलहाल भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर से शुरू हो गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कृषि उत्पादन आयुक्त सहित कई महत्वपूर्ण पद खाली, तैनाती करने में योगी सरकार फ्लॉप
माना जा रहा है 1 नवंबर से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें वाराणसी के अलावा आसपास के 12 से ज्यादा जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं. सेना की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक वाराणसी के सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों की सभी पदों की भर्ती होगी.
इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों के पचास फीसद से ज्यादा पद रिक्त: विवि. संघ अध्यक्ष
सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो सितंबर से शुरू हो गया है. सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं. 1 नवंबर से होने वाली रैली का पूरा कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2019 को जारी किया जाएगा. सभी अभ्यर्थी रैली प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी 17 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दी गई तारीख और समय के अनुसार रैली प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना होगा.
जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस रैली प्रक्रिया में वाराणसी समेत गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, देवरिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर जिले के लिए भर्ती होंगी. यह भर्ती प्रक्रिया वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में की जाएगी.