उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अरहर दाल के दाम में आया उछाल, रसोई का बिगड़ा बजट - varanasi market price

महंगाई का असर वाराणसी जिले में भी दिखाई पड़ रहा है. बीते 15 दिन से अरहर की दाल यकायक 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं दाल के अलावा सब्जियों और खाद्य तेलों के दाम में उछाल आया है. हालांकि कुछ दालों के दामों में गिरावट भी देखने को मिली है.

varanasi news
अरहर दाल के बढ़े दाम.

By

Published : Sep 25, 2020, 1:24 PM IST

वाराणसी:लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों की जेब पर बड़ा असर डाल रही है. मौजूदा दौर में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं खाद्य तेल और दालों के भाव आसमान छू रहे हैं. इन दिनों अरहर और मटर के दाल की कीमतों में उछाल आया है. बीते 15 दिनों में करीब 15 रुपये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में दाल खाने के शौकीनों की रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत कर बाजार का हाल जाना.

अरहर दाल के बढ़े दाम.

खुदरा व्यापारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 15 दिनों में अरहर के दाल के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों बाजार में अरहर की दाल 95 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बिक रही है. यदि लगातार दामों में बढ़ोतरी होती रही तो ग्राहक दाल खाने से गुरेज करेंगे. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल के साथ-साथ उड़द अन्य दालों के भाव बढ़ रहे हैं. हालांकि कुछ दालों के दाम में गिरावट भी दर्ज की गई है.

वहीं थोक व्यापारी ने बताया कि अरहर दाल के दाम 700 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हैं. व्यापारी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दाल के दामों में और बढ़ोतरी होगी. बाजार में मौजूद ग्राहक ने बताया कि रोज कमाने वाले लोग मंहगाई की वजह से नमक-रोटी खाकर गुजारा करने को मजबूर होंगे. सब्जियों, दाल और तेल के दाम बढ़ने से गरीब आदमी परेशान है. अगर यही हाल रहा तो गरीब आदमी कैसे कमाएगा और कैसे खाएगा. बाजार में खरीदारी करने आई गृहणी मोनिका मौर्या ने बताया कि बढ़ती महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. सरकार से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में महंगाई पर कुछ लगाम लगाएगी.

एक नजर बढ़े दामों पर (खुदरा मूल्य)

दाल के नाम दाम अभी (प्रति किलो) दाम पहले (प्रति किलो)
मूंग दाल 100 80 से 100
अरहर 95 से 100 80 से 85
मसूर दाल 65 से 70 55 से 60
मटर 80 से 85 50 से 55
चना 60 से 65 48 से 50
उड़द 90 से 110 80 से 85

ABOUT THE AUTHOR

...view details