उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश राय हत्याकांड में दूसरे विवेचक और चिकित्सक से बहस पूरी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े मुख्तार अंसारी

विशेष न्यायाधीश की कोर्ट (MP MLA court) में सोमवार को अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh Rai murder case) की सुनवाई हुई, जिसमें मुकदमे के दूसरे विवेचक कृपा शंकर शुक्ला और पोस्टमार्टम के चिकित्सक से जिरह पूरी हुई

Etv Bharat
वाराणसी कोर्ट

By

Published : Oct 10, 2022, 10:48 PM IST

वाराणसी:विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) की कोर्ट (MP MLA court) में विचाराधीन अवधेश रॉय हत्याकांड (Awadhesh Rai murder case)में सोमवार को मुकदमे के दूसरे विवेचक कृपा शंकर शुक्ला और पोस्टमार्टम के चिकित्सक एसके त्रिपाठी से जिरह की कार्यवाही पूर्ण हो गई. अब इस मामले में पंचायतनामा के गवाह को तलब करने के लिए अदालत ने समन भेजने का आदेश देने के साथ ही मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तिथि मंगलवार नियत की है.

इस दौरान अदालत में अभियुक्त मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे के वादी पूर्व विधायक अजय राय से प्रतिपरीक्षा के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र को रिकॉल करने की अपील की. जिस पर अदालत ने इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता से आपत्ति मांगी है. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियुक्त मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. वहीं अदालत में अभियुक्त की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह, एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय भी मौजूद रहे.

बता दें कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी. वहीं इस मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें:पांच वर्ष से कम की सेवा में भी हो सकता है अध्यापक का स्थानांतरण: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details