उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बभनियांव गांव में खुदाई में पुरातत्व विभाग को कुषाणकालीन ईंट और मिट्टी के फर्श मिले - वाराणसी पुरातत्व विभाग

वाराणसी में पुरातत्व विभाग की टीम राजातालाब क्षेत्र के बभनियांव में खोदाई कर रही है. इसमें रोज ही विभाग को कुछ न कुछ नया मिल ही रहा है.

पुरातत्व विभाग कर रहा खुदाई
पुरातत्व विभाग कर रहा खुदाई

By

Published : Mar 25, 2021, 11:39 PM IST

वाराणसी: बीएचयू के पुरातत्व विभाग की टीम को राजातालाब क्षेत्र के बभनियांव में चल रही खोदाई में कुषाण कालीन ईंट और मिट्टी का फर्श मिला है. खुदाई में इसके अलावा सील और लोढ़ा का टुकड़ा, मिट्टी का मनका, नारी की प्रतिमा के खंडित पैर और अन्य पुरावशेष मिले हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी सामान का मूल्यांकन कराया जाएगा. इससे इनके बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें:रंगभरी एकादशी पर निकली बाला विश्वनाथ की सवारी, जमकर खेली होली

खुदाई में मिला मोटा फर्श

वाराणसी के राजातालाब के बभनियांव में बीएचयू के प्राचीन इतिहास पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओएन सिंह के निर्देशन में खुदाई चल रही है. प्रो. अशोक सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदक्षिणा पथ मिले थे. उसके आगे की खोदाई कराई गई तो नीचे बहुत मोटा फर्श मिला है. यह कुषाणकालीन है और करीब दो हजार वर्ष पुराना है.


बस्ती होने की आशंका

प्रो. अशोक सिंह ने बताया कि यहां खुदाई में गुप्तकालीन दीवार और मोटे फर्श के साथ ही पकी ईंट की जानकारी भी मिली है. लोढ़ा, सील का टुकड़ा, मिट्टी का मनका आदि मिलने के साथ ही एक नारी की प्रतिमा के खंडित पैर मिले है. खुदाई में मिर रहे पुरावशेष से यह पता लगाया जा सकता है कि यहां आवासीय बस्ती भी रही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details