उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी अनलॉक : 62 दिनों बाद खुले पुरातात्विक परिसर, शुरू हुई सैलानियों की चहलकदमी - वाराणसी अनलॉक

सारनाथ स्थित सभी पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए थे. बुधवार से अनलॉक के बाद इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. संग्रहालय और खंडहर परिसर में एक बार में 25 सैलानी ही घूम सकते हैं.

वाराणसी अनलॉक
वाराणसी अनलॉक

By

Published : Jun 17, 2021, 2:58 AM IST

वाराणसी : जनपद में बीते दिनों कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सारनाथ परिसर बंद हो गया था. लॉकडाउन में सारनाथ स्थित सभी पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए थे. बुधवार से अनलॉक के बाद इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. संग्रहालय और खंडहर परिसर में एक बार में 25 सैलानी ही घूम सकते हैं.


एक बार में 25 लोगों को मिली अनुमति

बीते 15 अप्रैल से लॉकडाउन के कारण बंद चल रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल को सैलानियों के लिए एक बार फिर से खोल दिया गया. भारतीय पुरातत्व विभाग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखे हुए है. एक बार में 25 से अधिक सैलानी खंडहर परिसर में नहीं घूम सकते. जब तक कि 25 सैलानी से कम होंगे तभी दूसरे पर्यटकों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. 25 सैलानियों का नियम संग्रहालय में भी लागू है. प्रवेश टिकट बारकोड के माध्यम से सैलानी प्राप्त कर रहे हैं तो कुछ सैलानी ऑनलाइन टिकट प्रणाली से परेशान दिखे. दरअसल कई सैलानियों का टिकट अपलोड नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण उन्हें मायूस होकर वापस बिना घूमे फिरे ही लौटना पड़ा.

कोविड गाइडलाइन्स का हो रहा पालन

कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान

संग्रहालय बंद होने तक 223 सैलानियों ने पुरातात्विक संग्रहालय में घूमकर आनंद लिया तो वहीं लगभग 500 सैलानी पुरातात्विक खंडहर परिसर घूमकर आनंदित हुए.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्कैनिंग के बाद 25 पर्यटक ही पुरातात्विक खंडहर परिसर व पुरातात्विक संग्रहालय में प्रवेश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-क्योटो बनाने का था सपना, स्मार्ट बनारस की गलियां बेहाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details