उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजभवन से मिली मंजूरी, नए सत्र से शुरू होगा हिन्दू अध्ययन कोर्स

राजभवन से हरी झंडी दिखाने के बाद अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में एमए. हिंदू अध्ययन के कोर्स की शुरुआत कर दी जाएगी. दो वर्ष के इस कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे जिसमें हिंदू कोर्स का अध्ययन का कार्य किया जाएगा.

etv bharat
नए सत्र से शुरू होगा हिन्दू अध्ययन कोर्स

By

Published : May 25, 2022, 5:42 PM IST

वाराणसी: राजभवन से हरी झंडी दिखाने के बाद अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) में एमए. हिंदू अध्ययन के कोर्स की शुरुआत कर दी जाएगी. दो वर्ष के इस कोर्स में चार सेमेस्टर होंगे जिसमें हिंदू कोर्स का अध्ययन का कार्य किया जाएगा. इसमें हिंदू धर्म के वैशिष्ट्य और परंपरा पर आधारित भारतीय दर्शन, शास्त्र, वेद पुराण, रामायण, महाभारत, भाषा, विज्ञान, सैन्य विज्ञान और प्राकृत आदि विषयों को शामिल किया गया है.

नए सत्र से शुरू होगा हिन्दू अध्यन कोर्स :इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के पाठ्यक्रमों की समीक्षा कर संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन कोर्स को तैयार किया गया है. बड़ी बात यह है कि नई शिक्षा नीति के तहत इस कार्यक्रम को रोजगारपरक बनाया गया है. इसमें पाश्चात्य दार्शनिकों की तुलना विवेचना प्रस्तुत की गई है. इसके अंतर्गत पाठ्यक्रमों में पेपर चयन करने के विकल्प को समाहित किया गया है.

एमए हिन्दू अध्ययन दो वर्षीय पाठ्यक्रम का परिचय :ये पाठ्यक्रम दो वर्षीय चार सेमेस्टर का है जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर में चार-चार प्रश्नपत्र कुल 100-100 अंकों के होंगे.

प्रथम सेमेस्टर -
1-संस्कृत परिचय
2-प्रमाण सिद्धान्त
3- वादपरंपरा तथा उनकी परंपराएं
4- तत्वविमर्श

द्वितीय सेमेस्टर-
5-विमर्श की पाश्चात्य प्रविधि
6- धर्म एवं कर्म विमर्श
7- वैदिक परंपरा के सिद्धांत ( वैकल्पिक)
8-जैन परंपरा के सिद्धांत या बौद्ध परंपरा के सिद्धांत (वैकल्पिक)
9 - वेदांग शिक्षा व्याकरण निरुक्त छड़ कल्प एवं ज्योतिष या पाली भाषा तथा साहित्य या प्राकृत भाषा एवं साहित्य

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव बोले, देश का सबसे बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर समाजवादी सरकार ने बनाया

तृतीय सेमेस्टर
9- पुनर्जन्म बन्धन मोक्ष विमर्श
10- रामायण
11-( वैकल्पिक) लोकवार्ता अथवा भारतीय नीति शास्त्र
12- (वैकल्पिक) नाट्यम, तुलनात्मक धर्म

चतुर्थ सेमेस्टर
13- महाभारत -
14- (वैकल्पिक) पुराण परिचय या भारतीय स्थापत्य या पाणिनिय एवं पाश्चात्य भाषा विज्ञान
15 - (वैकल्पिक) साहित्य सिद्धान्त या भारतीय सैन्य विज्ञान व रणनीति
16- भारतीय कला या विधि तथा न्याय शास्त्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details