उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 मई को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, 1600 युवाओं को मिलेगा रोजगार

वाराणसी में मेगा अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां लगभग 16 सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है.

etv bharat
युवाओं को रोजगार

By

Published : May 28, 2022, 10:51 PM IST

वाराणसी:युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार अनेक योजनाओं का संचालन करती है. इसके साथ ही प्राइवेट कंपनियां और संस्थानों भी बढ़-चढ़कर उसने अपनी सहभागिता दर्ज कराते है. इसी क्रम में 30 मई को वाराणसी में मेगा अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां लगभग 16 सौ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है.

वाराणसी में 30 मई को सुबह 10:00 बजे से इस मेले का आयोजन होगा जिसमें जनपद के सभी प्रतिष्ठित राजकीय और निजी संस्थाओं से विद्यार्थी सहभागिता दर्ज करा सकते है. गौरतलब है कि जनपद में लगभग 16 सौ अप्रेंटिस की वैकेंसी हैं जिसको लेकर इस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में कोई भी आईटीआई उतीर्ण विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नीलगिरी कंपनी के नाम पर बनाई करोड़ों की संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

वहीं, इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी प्रतिभाग करने के लिए भारत सरकार के पोर्टल www. apprenticeship india. org पर अपना पंजीकरण कर अपनी प्रोफाइल के प्रति लॉगइन आईडी और पासवर्ड सहित प्रतिभागिता कर सकते हैं. जिस व्यक्ति का पंजीकरण नहीं हुआ है, वह मेले के दिन ही संस्था में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details