उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवसः सरकार से अनोखी अपील, हरियाली वाले घरों को मिले टैक्स में छूट - विश्व पर्यावरण दिवस

वाराणसी के विनायका कॉलोनी में रहने वाले हरेंद्र ने अपने घर को ही वन बना दिया है. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और खुद को सुरक्षित रखें. हरेंद्र ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार ऐसे घरों का निरीक्षण करें, जहां पर पेड़-पौधे ज्यादा हैं और उन्हें टैक्स में रियायत दें.

पंडित नरेंद्र उपाध्याय.
पंडित नरेंद्र उपाध्याय.

By

Published : Jun 5, 2020, 3:15 PM IST

वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरकारी और सामाजिक संस्थाएं विभिन्न कार्य कर रही हैं. ऐसे में वाराणसी के रहने वाले पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने एक छोटा मगर अनोखा प्रयास किया है. उन्होंने अपने घर को ही वन बना दिया है. घर के छोटे-छोटे हिस्से को वनों में तब्दील कर दिया है. उन्होंने सरकार से अपील किया है कि सरकार ऐसे घरों का निरीक्षण करें जहां पर पेड़ पौधे ज्यादा हैं, उन्हें टैक्स में रियायत दें.

ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और खुद को रखें सुरक्षित
वाराणसी के विनायका कॉलोनी में रहने वाले हरेंद्र उपाध्याय ने वैश्विक महामारी के दौर में लॉकडाउन का पूरा समय अपने पेड़ और पौधों को दिया है. इनके पास तीन सौ से ज्यादा गमले हैं, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए हैं. कई औषधियां पर लगाई हैं, जिनमें तुलसी, आंवला, नीम, एलोवेरा और जटामांसी आदि हैं. उनका कहना है कि हमारे जीवन रक्षक यहीं पौधे हैं. हम इनकी सेवा करेंगे तो यह हमारा ध्यान रखेंगे. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और खुद सुरक्षित रहें. हम पौधे लगाकर भूल जाते हैं कि पौधों की सेवा करनी चाहिए.

हरेंद्र उपाध्याय ने की सरकार से अपील
हरेंद्र उपाध्याय ने कहा किउत्तर प्रदेश सरकार से अपील करना चाहूंगा कि सरकार निरीक्षण कर ऐसे घरों को चिन्हित करें, जहां पर ज्यादा पेड़ पौधे लगे हैं. उन्हें अपने करों में रियायत दें, जिससे लोग पर्यावरण की तरफ आकर्षित होंगे और नगर निगम के पास भी एक ग्रीन हाउस का लिस्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details