वाराणसी : अपना दल के द्वारा सारनाथ से सामाजिक न्याय, रोजगार एवं किसानों के सवालों को लेकर निकली अधिकार यात्रा को, पुलिस ने भारी फोर्स लगाकर बलपूर्वक शुरू होते ही रोक दिया. यात्रा में शामिल होने आ रहे झंडे लगे चार पहिया वाहनों एवं ट्रैक्टरों को जिले भर में जगह-जगह रोक दिया गया. पाबंदियों के बावजूद अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहीं डॉक्टर पल्लवी पटेल सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज के पास अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची. यहां उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं पुलिस द्वारा आगे न जाने देने पर डॉक्टर पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं.
अपना दल की राष्ट्रीय नेता डॉक्टर पल्लवी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार नियम विरुद्ध तरीके से काम कर रही है. पुलिस बल का दुरुपयोग करते हुए राजनीतिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है. सारनाथ एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को उपदेश दिया था. इसलिए हम यहां उनके चरणों में नमन करने आए हैं. इसके बाद प्रदेश भर में हमारी यह राजनीतिक सामाजिक यात्रा होगी. इसे 'अधिकार यात्रा' का नाम दिया गया है. पल्लवी पटेल ने कहा- कानून की धज्जियां उड़ाते हुए स्वयं पुलिस द्वारा राज्य सरकार के इशारे पर उनकी यात्रा को रोका जा रहा है.
पाबंदियों के बावजूद सड़क पर उतरीं पल्लवी पटेल, प्रशासन ने रोकी 'अधिकार यात्रा'
वाराणसी के सारनाथ से अपना दल अपनी अधिकार यात्रा शुरू कर रही थी. लेकिन इस यात्रा के शुरू होते ही प्रशासन ने बल पूर्वक रोक दिया. यात्रा से रोके जाने से नाराज अपना दल 'कमेरावादी' की राष्ट्रीय कार्यवाहक पल्लवी पटेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं-जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि अधिकार यात्रा पर रोक लगाकर राज्य सरकार अपनी संकुचित मानसिकता को दर्शाती है. आज का कार्यक्रम कोई विरोध प्रदर्शन नहीं था. इसके बावजूद वर्तमान राज्य सरकार भगवान बुद्ध के नमन एवं राजनैतिक सामाजिक यात्रा पर रोक लगाकर लोकतंत्र का गला घोट रही है. उनका कहना था इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज ये यात्रा इस शर्त के साथ स्थगित की गई है कि 24 घण्टे के अंदर जिला प्रशासन, हमे बताए कि यह यात्रा जिसकी सूचना हम लोगों ने पहले ही दी थी, उसकी शरुआत कहां से करवाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बाकी जनपदों का कार्यक्रम था, वो हम पूरी तरीके से पूरा करेंगे.