वाराणसीः सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए,जिसमें वाराणसी की दो बेटियों ने जिला टॉप किया है. जी हां 98.4 फ़ीसदी अंकों के साथ काशी की अनुष्का और श्री प्रिया ने जिले में अपना नाम रोशन किया है और इसके साथ ही अपने स्कूल व परिवार का गौरव बढ़ाया है.
यह बोली टॉपर छात्रा अनुष्का व परिजन. बता दे कि, दोनों छात्राएं वाराणसी के एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. यहां पर आज इनके टॉप होने की सूचना जैसे ही स्कूल को मिली तो शिक्षण समूह के जरिए छात्राओं व उनके अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया.
टॉपर बेटियों की बात करें तो अनुष्का सिन्हा व श्री प्रिया ने 98.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं. यह दोनों मानविकीय की छात्राएं हैं. बातचीत में अनुष्का ने बताया कि वह आगे आईएफएस अधिकारी बनना चाहती हैं. इसके लिए वह अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि आगे मानविकी से स्नातक करने के साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी में जुट जाएंगी.
12वीं की सफलता के बाबत उन्होंने कहा कि यह कठिन मेहनत और लगन के साथ संभव हो पाया है. जिसमें उनके परिवार व शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र या छात्रा इस मुकाम को हासिल कर सकती है. बस उन्हें एकजुट हो करके अपने उद्देश्य की ओर उन्मुख रहना है. बहुत सारी बाधाएं आएंगी, लेकिन उन्हें इन बाधाओं में नहीं पड़ना है बल्कि अपने लक्ष्य पर फोकस करना है. इसके लिए वह एक टाइम टेबल के आधार पर यदि पढ़ाई करते हैं और अपने सिलेबस को अलग-अलग पार्ट में डिवाइड करके चलते हैं तो उन्हें भी सहजता के साथ सफलता मिल जाएगी.
सपोर्ट से बेटियां हर सपना पूरा कर सकती हैं
इस बारे में अनुष्का के माता का कहना है कि हमारे लिए यह बहुत गौरव की बात है कि हमारी बेटी ने पूरे जिले में टॉप किया है. हम शुरू से अपनी बेटी को हर संभव सपोर्ट देने का प्रयास करते हैं. हमारा मानना है कि हम इन्हें जितना हौसला देंगे इतनी ऊंची उड़ान उड़ेंगे और अनुष्का ने यह साबित करके भी दिखाया है.आगे यूपीएससी पास करने का इनका सपना है.
ये भी पढ़ेंः ट्रस्ट ने जारी की श्रीराम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, ग्राउंड फ्लोर का काम 80 फीसदी से अधिक पूरा