वाराणसी:राजधानी दिल्ली में सीएए के विरोध में हो रही हिंसा को देखकर पूरा देश बेहद दुखी है. इस हिंसा में कई लोगों की जान चुकी है. वहीं इस हिंसा के बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई, जिसे लोग देखकर हतप्रभ रह गए. दिल्ली हिंसा के दौरान सड़कों पर एक युवक हाथों में बंदूक लिए गोली चलाता हुआ नजर आया, जिसकी पहचान शाहरुख के रूप में की गई. शाहरुख को बाद में सोशल मीडिया ने अनुराग मिश्रा के नाम से खूब शेयर किया, लेकिन अनुराग मिश्रा का कहना है कि वह 18 तारीख से वाराणसी में है और उनका इस पूरे मामले में कोई लेना देना नहीं है.
फिल्म कलाकार अनुराग मिश्रा ने बताया पूरा मामला. शाहरुख को अनुराग मिश्रा के नाम से किया जा रहा वायरलफिल्म कलाकार अनुराग मिश्रा के अनुसार उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में फायरिंग करने वाला और हिंसा फैलाने के आरोपी शाहरुख की पहचान अब अनुराग मिश्रा के तौर पर हुई है. इस दुष्प्रचार से उनके साथ अनहोनी हो सकती है. इसको देखते हुए अनुराग मिश्रा ने वाराणसी के सिंगरा थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि इसकी तुरंत जांच कराई जाए. इस तरीके के दुष्प्रचार कौन कर रहा है और क्यों कर रहा है. वहीं अनुराग ने बताया कि मुझे वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के एक चौकी में बुलाया गया था और मुझसे पूछताछ भी की गई है. मगर कुछ लोग मुझे देशद्रोही सिद्ध करने में लगे हैं, लेकिन मैं देशभक्त हूं, देशद्रोही नहीं.
दादर एवं नगर हवेली के सिलवासा निवासी अनुराग के अनुसार वह बीती 20 फरवरी से सिगरेट क्षेत्र में रुके हुए हैं. उनकी फेसबुक आईडी अनुराग डी. मिश्रा के नाम से है. इससे उनकी तस्वीर लेकर और उन्हें एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में दंगे के दौरान खुलेआम फायरिंग करने वाले जिस आरोपी को मीडिया शाहरुख बता रही थी, उसकी पहचान अनुराग मिश्रा के रूप में हुई है.
अनुराग मिश्रा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
अनुराग मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वह सारे फेसबुक पोस्ट दिखाए, जिसमें उनकी फोटो लगाकर फेसबुक पर वायरल की जा रही है. उनका कहना है कि जिस तरीके से मेरे फोटो को वायरल किया जा रहा है कहीं न कहीं मेरी जान पर खतरा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसीः बीएचयू के छात्रों ने एचआरडी मिनिस्टर का फूंका पुतला