वाराणसीःरोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बच्छाव स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में रविवार को अपना दल (एस) की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की. अनुप्रिया ने सरदार वल्लभभाई पटेल और अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान अनुप्रिया ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिए आज से ही जुट जाएं.
कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिए आज से ही जुट जाएंःअनुप्रिया पटेल - anupriya patel reached in varansi
यूपी के वाराणसी में अपना दल (एस) की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
एक-एक क्षण महत्वपूर्ण
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने आगामी 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरी ताकत झोंकने और संगठन को तेजी से आगे बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक-एक दिन व एक-एक क्षण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय से प्रत्याशी का नाम चयन होने के बाद ही क्षेत्र में बैनर-पोस्टर लगाएं.
स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल तथा राष्ट्रीय सचिव उदय प्रताप प्रधान ने अनुप्रिया पटेल और सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रेखा पटेल का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण पटेल तथा अध्यक्षता लूद्दूर राम पटेल धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉ. उमेश सिंह पटेल, रेखा वर्मा, सुनीता पटेल लाल, बिहारी पटेल, रामराज पटेल, तूफानी पटेल, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे.