उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यह 'एंटी रेप सैंडल' करेगी महिलाओं की मदद, मुसीबत में यूं करेगी हेल्प - bhu news

देश भर में महिलाओं के साथ हो रही अपराधों से रक्षा के लिए वाराणसी के एक युवा वैज्ञानिक ने खास सैंडल तैयार किया है. इसका नाम दिया है एंटी रेप सैंडल, जो मुसीबत में महिलाओं की मदद करेगा.

etv bharat
महिलाओं के लिए तैयार की गई खास प्रकार की सैंडल

By

Published : Jan 1, 2020, 12:06 PM IST

वाराणसी: महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटना को देखते हुए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने एक ऐसा सैंडल तैयार किया है, जो मुश्किल घड़ी में महिलाओं की मदद करेगी. श्याम ने इस सैंडल का नाम एंटी रेप सैंडल दिया है. खास बात ये है कि इस सैंडल में एक बटन है, जो मुश्किल घड़ी में दो बार दबाने पर मोबाइल में सेट किये गए नम्बर पर कॉल करेगा.

यह 'एंटी रेप सैंडल' करेगी महिलाओं की मदद.
क्या है खास बातसैंडल में वायरलेस ब्लूटूथ सेंसर डिवाइस लगी है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से जोड़ना होता है. अंगूठे के पास एक छोटा सा स्विच लगी हुई है, जिसे दो बार दबाने पर जेब या पर्स में रखा मोबाइल अनलॉक हो जाता है और आखिरी डायल नंबर अपने आप डायल हो जाएगा. उसके साथ ही 112 पर भी इमरजेंसी कॉल जाएगा. यही नहीं, जो नंबर उसमें सेट होगा उस पर सारी कॉल रिकॉर्डिंग की बातें भी उस नंबर पर जाएंगी. इसकी स्वीकृति के लिए आईआईटी बीएचयू प्रशासन से बात चल रही है.

क्या कहते हैं युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया
श्याम चौरसिया ने बताया कि जिस तरह देश में महिलाओं के साथ घटना हो रही है उसके लिए मैंने एक स्मार्ट एंटी रेप सैंडल बनाया है. यह लड़कियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा. पैर में अंगूठे के पास एक बटन होगी, जिसे 2 बार दबाने से फोन अनलॉक हो जाएगा और डायल लास्ट नंबर पर कॉल चला जाएगा. उसके साथ ही उनके साथ जो भी बातें वहां हो रही हैं उसकी रिकॉर्डिंग उनके घर वालों को पता चल जाएगी. जिससे बहुत हद तक किसी भी अनहोनी को रोका जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details