उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 नवंबर से चलेगा घरेलू हिंसा विरोधी अभियान - नागेपुर में हिंसा विरोधी अभियान

वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में 25 नवंबर से 'भेदभाव मिटाएंगे नया समाज बनाएंगे' घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा शुरू किया जाएगा. यह अभियान 16 दिसंबर तक चलेगा.

घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा.
घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा.

By

Published : Nov 22, 2020, 10:44 PM IST

वाराणासीः प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति, आशा ट्रस्ट और सहयोग संस्था की ओर से 25 नवंबर से 'भेदभाव मिटाएंगे नया समाज बनाएंगे' घरेलू हिंसा विरोधी पखवाड़ा शुरू किया जाएगा. रविवार को लोक समिति आश्रम नागेपुर में अभियान के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने प्रेस वार्ता कर महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान की जानकारी दी.

वाराणसी जिला जेंडर हब का गठन हुआ

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि अभियान के तहत वाराणसी जिला जेंडर हब का गठन किया गया है. इस में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग एवं पत्रकार बन्धु सदस्य हैं. ये साथ मिलकर महिला हिंसा एवं जेंडर भेदभाव को रोकने के लिए जन अभियान चलायेंगे.

अभियान की शुरुआत 25 नवंबर

अभियान की शुरुआत 25 नवंबर से नागेपुर में मानव श्रृंखला बनाकर गांव में जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी. अभियान 25 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा. जेंडर भेदभाव, यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, घरेलू महिला हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक में अभियान चलेगा. अभियान के तहत करीब 40 गांवो में जन जागरूकता रैली, जन सभा, नुक्कड़ नाटक, फिल्म शो, पदयात्रा और हस्ताक्षर अभियान आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पुरुषों और युवाओं को जोड़ा जाएगा

इस अभियान से पुरुषों और युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जायेगी. कार्यक्रम का समापन 16 दिसम्बर को राजातालाब तहसील पर किया जाएगा. इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, महिला चेतना समिति की संयोजिका शर्मिला, सृस्टि जनकल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार, पंचमुखी, अमित, श्यामसुन्दर और अनीता आदि लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details