उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड नीलेश उर्फ पीके ने उगले राज, एक और गैंग चढ़ा पुलिस हत्थे - बरेठा कोतवाली चुनार मिर्जापुर

सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड नीलेश ने उगले राज, एक और गिरोह का पर्दाफाश. यह गिरोह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी कर अभ्यर्थियों को कराता था पास. वाराणसी से संचालित इस गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के कई जनपदों से लेकर दिल्ली तक होने की सामने आई बात.

एक और गैंग चढ़ा पुलिस हत्थे
एक और गैंग चढ़ा पुलिस हत्थे

By

Published : Nov 22, 2021, 12:21 PM IST

वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का सॉल्वर गैंग सफाई अभियान लगातार जारी है. इस कड़ी में एक और गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोच लिया है. बताया गया कि वाराणसी से संचालित होने वाले इस गैंग के सरगना कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी कर अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेता था. जिसका नेटवर्क प्रदेश के कई जनपदों से लेकर दिल्ली तक है.

वहीं, आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नीलेश उर्फ पीके से पूछताछ के दौरान उसके वाराणसी से संबंधित सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिसके क्रम में अभियुक्त कन्हैयालाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह निवासी ग्राम बरेठा कोतवाली चुनार मिर्जापुर व क्रांति कौशल पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी सुसुवाही वाराणसी मूल निवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवैया थाना बबुरी जनपद चंदौली को सिंहपुर बाईपास के पास से सफारी नंबर UP65 CF 6677 के साथ गिरफ्तार किया गया.

एक और गैंग चढ़ा पुलिस हत्थे

वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि कन्हैयालाल सिंह जनपद चंदौली में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. जबकि क्रांति कौशल सुंदरपुर चितईपुर में साइबर कैफे चलाता है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तगण नीट परीक्षा से संबंधित सरगना नीलेश और पीके से करीब 5 साल से लगातार संपर्क में थे.

इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा आज गोरखपुर दौरे पर, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का गुरुमंत्र

साथ ही उत्तर प्रदेश की विभिन्न नौकरियों की परीक्षाओं में जैसे सहायक शिक्षक, यूपीटेट, यूपीएसआई, एएनएम चिकित्सा विभाग, एसएससी व अन्य कई परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सॉल्वरों के माध्यम से पास कराने के लिए दिल्ली, लखनऊ और कानपुर के अपने अलग साथियों के साथ एक समानांतर गैंग चला रहा था.

एक और गैंग चढ़ा पुलिस हत्थे

अभियुक्तों के कब्जे से 5 महिला अभ्यर्थियों के ओरिजिनल अंकपत्र, प्रमाणपत्र आदि व फर्जी आधार कार्ड तथा काफी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं. जिसके संबंध में आज थाना सारनाथ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त गणों से विस्तृत पूछताछ जारी है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजें जाने के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details