वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का सॉल्वर गैंग सफाई अभियान लगातार जारी है. इस कड़ी में एक और गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोच लिया है. बताया गया कि वाराणसी से संचालित होने वाले इस गैंग के सरगना कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी कर अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेता था. जिसका नेटवर्क प्रदेश के कई जनपदों से लेकर दिल्ली तक है.
वहीं, आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अभियुक्त नीलेश उर्फ पीके से पूछताछ के दौरान उसके वाराणसी से संबंधित सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिसके क्रम में अभियुक्त कन्हैयालाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सागर सिंह निवासी ग्राम बरेठा कोतवाली चुनार मिर्जापुर व क्रांति कौशल पुत्र शिव शंकर प्रसाद निवासी सुसुवाही वाराणसी मूल निवासी ग्राम नरहरपुर पोस्ट मवैया थाना बबुरी जनपद चंदौली को सिंहपुर बाईपास के पास से सफारी नंबर UP65 CF 6677 के साथ गिरफ्तार किया गया.
वहीं, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि कन्हैयालाल सिंह जनपद चंदौली में लघु सिंचाई विभाग में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. जबकि क्रांति कौशल सुंदरपुर चितईपुर में साइबर कैफे चलाता है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तगण नीट परीक्षा से संबंधित सरगना नीलेश और पीके से करीब 5 साल से लगातार संपर्क में थे.