उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में एक और फायर स्टेशन बनकर तैयार, पिंडरा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

सीएम योगी की मंशा पर वाराणसी में एक और नया फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इसे खासतौर पर पिंडरा तहसील समेत ग्रामीण इलाकों और यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में आग की घटनाओं में समय से काबू पाने के लिए बनाया गया है.

etv bharat
वाराणसी में बना नया फायर स्टेशन

By

Published : Jul 6, 2022, 6:47 PM IST

वाराणसी: पिंडरा तहसील में नया फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. वाराणसी का ये पांचवा फायर स्टेशन है. तेजी से विकसित हो रहे कारखियाव इंडस्ट्रियल एरिया और किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फायर स्टेशन बनाया गया है. 849.59 लाख की लागत से 4050 स्क्वायर मीटर में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों लैस यह फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है.

कभी आग से किसानों के खेतों की फसल जल जाती थी तो कभी औधोगिक इकाइयों में आग लगने की खबरें मिलती थीं. इससे निपटने के लिए बनारस के पिंडरा तहसील में जिले का पांचवा फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि इस फायर स्टेशन को पिंडरा तहसील और इस तहसील के ग्रामीण इलाकों समेत करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया को ध्यान में रखकर यह फायर स्टेशन बनाया गया है.

वाराणसी में नया फायर स्टेशन बनकर तैयार

अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह के मुताबिक भूतल प्लस दो मंजिला इमारत में फायर की 2 यूनिट मुस्तैद रहेगी. यहां 26 फायरकर्मी तैनात रहेंगे. औधोगिक क्षेत्र होने के कारण स्टेशन पर फोम टेंडर की विशेष व्यवस्था है. इसके अलावा वाटर टेंडर, वाटर मिक्स, बाइक मॉउंटेड फायर सिस्टम रहेगा. फायर स्टेशन पर एक लाख लीटर का अंडर वाटर टैंक भी बनाया गया है. जिससे किसी घटना के समय जल्द से जल्द फायरकर्मी आग पर काबू पा सकें.

यह भी पढ़ें-बनारस को मिलने वाली 1800 करोड़ की परियोजनाओं का नमामि गंगे ने किया स्वागत

इसके अलावा राजातालाब तहसील में भी एक फायर स्टेशन प्रस्तावित है. योगी सरकार की योजना है कि सभी तहसील में एक फायर स्टेशन बनाया जाए. जिससे किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सके. अग्निशमन विभाग के 100 दिन के विकास के मैप में भी पिंडरा फायर स्टेशन शामिल था. इस फायर स्टेशन की औपचारिक शुरुआत जल्द होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details