वाराणसीः विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर काशी को एक और क्रूज की सौगात मिली. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने इसका उद्घाटन किया. इस क्रूज का नाम फेरी है. सोमवार को पहली बार इसको चलाया गया. इससे पहले केवल इसका ट्रायल ही हुआ था.
इसमें कुल 80 सीटें हैं. पूरी तरीके से यह क्रूज लग्जरी है. इसमें दो फ्लोर हैं. बैठने की व्यवस्था बिल्कुल रेस्टोरेंट्स की तरह है. इसमें आप पार्टी वगैरह भी कर सकते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस क्रूज में इस्तेमाल किया गया है. पहली बार यह गोवा से यहां आया था. यह एकदम अनोखा क्रूज है. इसके नीचे का फ्लोर पूरी तरीके से एयर कंडीशन है. इसमें कैमरे भी लगाए गए हैं.
क्रूज में बनारस की संस्कृति, सभ्यता और खानपान के चित्र बनाए गए हैं जो अपने आप में बेहद ही खूबसूरत हैं. दोनों फ्लोर पर बड़ी एलसीडी लगाई गई है. यह क्रूज जिस घाट पर पहुंचेगा इस एलसीडी के जरिए पर्यटकों को उस घाट का इतिहास बताएगा. क्रूज की सैर कर रहे छात्र कमल दास तिवारी ने बताया कि क्रूज पर घूमकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा. अच्छा अनुभव रहा. जो लोग भी बनारस घूमने आते हैं उनको घाट जरूर घूमने चाहिए. अब तो हमारे पास कई क्रूज हैं. बनारस के हर घाट के पीछे अपनी कहानी है. जब लोग घूमते हैं तो उसके स्पेशल नाम होते हैं. अगर हम लोग उसके पीछे की कहानी जानेंगे तो और अच्छा लगेगा.