उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में गंगा की लहरों पर इठलाया एक और हाईटेक क्रूज - बनारस में क्रूज

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को एक और हाईटेक क्रूज की सौगात मिली है. इस क्रूज से पर्यटक गंगा की लहरों और घाटों का दीदार कर सकेंगे और इतिहास जान सकेंगे. पहले दिन स्कूली बच्चों को इस क्रूज से गंगा की सैर कराई गई.

काशी की गंगा की लहरों पर एक और क्रूज.
काशी की गंगा की लहरों पर एक और क्रूज.

By

Published : Sep 27, 2021, 2:30 PM IST

वाराणसीः विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर काशी को एक और क्रूज की सौगात मिली. पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने इसका उद्घाटन किया. इस क्रूज का नाम फेरी है. सोमवार को पहली बार इसको चलाया गया. इससे पहले केवल इसका ट्रायल ही हुआ था.

इसमें कुल 80 सीटें हैं. पूरी तरीके से यह क्रूज लग्जरी है. इसमें दो फ्लोर हैं. बैठने की व्यवस्था बिल्कुल रेस्टोरेंट्स की तरह है. इसमें आप पार्टी वगैरह भी कर सकते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस क्रूज में इस्तेमाल किया गया है. पहली बार यह गोवा से यहां आया था. यह एकदम अनोखा क्रूज है. इसके नीचे का फ्लोर पूरी तरीके से एयर कंडीशन है. इसमें कैमरे भी लगाए गए हैं.

काशी की गंगा की लहरों पर एक और क्रूज.

क्रूज में बनारस की संस्कृति, सभ्यता और खानपान के चित्र बनाए गए हैं जो अपने आप में बेहद ही खूबसूरत हैं. दोनों फ्लोर पर बड़ी एलसीडी लगाई गई है. यह क्रूज जिस घाट पर पहुंचेगा इस एलसीडी के जरिए पर्यटकों को उस घाट का इतिहास बताएगा. क्रूज की सैर कर रहे छात्र कमल दास तिवारी ने बताया कि क्रूज पर घूमकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा. अच्छा अनुभव रहा. जो लोग भी बनारस घूमने आते हैं उनको घाट जरूर घूमने चाहिए. अब तो हमारे पास कई क्रूज हैं. बनारस के हर घाट के पीछे अपनी कहानी है. जब लोग घूमते हैं तो उसके स्पेशल नाम होते हैं. अगर हम लोग उसके पीछे की कहानी जानेंगे तो और अच्छा लगेगा.

यह भी पढ़ेंः विश्व पर्यटन दिवस: पयर्टकों का नया ठिकाना बन रहा सीएम योगी का गृह जनपद

वहीं, क्रूज पर सैर कर रहीं छात्रा मान्या श्रीवास्तव का कहना है कि इस पर बहुत ही अच्छा लग रहा है. घाट तो बनारस की शान हैं. क्रूज से बैठकर घाटों को देखना वाकई बहुत ही अकल्पनीय है. अगर मैं टूरिस्ट गाइड बनूंगी तो सबसे पहले अपने बनारस के घाटों के बारे में बताऊंगी.

काशी में नए क्रूज पर गंगा की लहरों का आनंद उठाते बच्चे.

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आदेश पर क्रूज को चलाया जा रहा है. कम पानी की वजह से यह चल नहीं पा रहा था. यह गोवा शिपयार्ड में बना था. उन्होंने बताया कि इस बार वर्ल्ड टूरिज्म डे का थीम टूरिज्म फॉर इंसीलुसिव ग्रोथ है. इस कारण आज स्कूली बच्चों को क्रूज पर घुमाने ले जा रहे हैं. यहां रविदास घाट से राजघाट ले जाएंगे और फिर राजघाट से रविदास घाट ले जाएंगे. उन्हें बनारस के घाटों के बारे में भी बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details