वाराणसीःशहर के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अभी छात्र शिव त्रिवेदी के लापता होने के मामले को लेकर थाना अध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों पर हाईकोर्ट के आदेश पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. अब बीएचयू (Banaras Hindu University) के ही बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र उज्जवल तिवारी के लापता होने का मामला सामने आया है. छात्र विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहता है.
उज्जवल तिवारी के पिता प्रकाश चंद्र तिवारी ग्राम सारी पोस्ट भगवान बाजार जिला भदोही के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक 19 अगस्त की सुबह 10:00 बजे से बेटा लापता है. बहुत खोजने के बाद भी वह नहीं मिला. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और थाना लंका में छात्र के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
बीएचयू में छात्रों के गायब होने का मामला नया नहीं है. आए दिन छात्र विश्वविद्यालय परिसर से बिना सूचना दिए गायब हो जाते हैं या कहीं चले जाते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा होता है. हालांकि इस पूरे मामले पर बीएचयू के मुख्य आरक्षी अधिकारी अभिमन्यु सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका बयान नहीं मिल सका. वहीं, लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि छात्र के पिता द्वारा तहरीर दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. छात्र को तलाशा जा रहा है.
BHU का एक और छात्र लापता, पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत - बीएचयू का छात्र लापता
हर के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) का एक और छात्र लापता हो गया है. छात्र के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
BHU का एक और छात्र लापता, पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Last Updated : Aug 20, 2022, 10:19 PM IST