वाराणसीः काशी के अन्नपूर्णा मंदिर मठ के महंत रामेश्वर पुरी अब नहीं रहे. उन्होंने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वे बीते 11 जून से बीमार चल रहे थे. हरिद्वार में कुंभ स्नान से लौटने के बाद रामेश्वर पुरी कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें वाराणसी लाया गया था. जिसके बाद उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हरिद्वार में कुंभ स्नान से लौटने के बाद रामेश्वरपुरी कोरोना संक्रमित हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि मेदांता में 30 जून से वो वेंटिलेटर पर थे. हालत सुधरने के बाद उन्हें 2 दिन पहले वाराणसी लाया गया था. इसी बीच एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की दोपहर को उनका निधन हो गया. महंत रामेश्वर पुरी के निधन से संत समाज ने श्रद्वांजलि अर्पित की है. उन्होंने उनके निधन को संत समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है.