वाराणसी: देश में अब बेटियां देश की बड़ी परीक्षाओं में शामिल होकर न सिर्फ सफल हो रही हैं. बल्कि देश में टॉप रैंक हासिल कर अपना और अपने परिवार का मान भी बढ़ा रही हैं. जिले की अंकिता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस में देशभर में 10वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर जब लोगों को जागरूक करने निकले तो हर किसी ने इसे सार्थक करने का भी प्रयास शुरू किया. बेटियों को पढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से माता-पिता ने कमर कस ली. शायद यही वजह है कि अब बेटियां देश की बड़ी परीक्षाओं में शामिल होकर न सिर्फ सफल हो रही हैं. बल्कि देश में टॉप रैंक हासिल कर अपना और अपने परिवार का मान भी बढ़ा रही हैं.
यह भी पढ़ें: अकबर टॉम्ब में मर रहे काले हिरण, अधिकारी मौन...
परिवार में खुशियों का माहौल
सेवानिवृत्त स्वास्थ्य सहायिका विन्ना देवी वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में रहती हैं. उनकी बेटी अंकिता शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस की परीक्षा में पूरे देश में 10वीं रैंक हासिल की है. 10वीं रैंक हासिल करने पर परिवार में खुशियों का माहौल है और रिश्तेदार तथा मित्र बधाइयां देने के लिए घर पहुंच रहे हैं.