वाराणसी:दुनिया में काल का पर्याय बन चुके कोरोना का असर अब जानवरों पर भी दिखने लगा है. संक्रमण से बचने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और आवारा पशुओं को खाने के लिए कुछ मिल नहीं पा रहा है, जिससे वह व्याकुल होकर घूम रहे हैं.
वाराणसी के रहने वाले अमन कबीर नाम के युवक ने अपने जीवन को समाज की सेवा के लिए दान कर दिया है. ऐसे में इस लॉकडाउन के समय अमन ने एक और बीड़ा उठाया है. बनारस के घाटों और गलियों में घूमने वाले आवारा पशुओं को घूम-घूमकर बिस्किट और ब्रेड को दे रहे हैं. वहीं अमन के साथ युवाओं की टोली भी इस सराहनीय कार्य में उसकी मदद कर रही है.