वाराणसी :कर्नाटक सरकार के पशुधन मंत्री प्रभु बी चवन ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया. वाराणसी पहुंचे कर्नाटक सरकार के मंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका और बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा. उसके बाद उन्होंने वाराणसी के विकास मॉडल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गौशाला व शहंशाहपुर बायो गैस प्लांट का निरीक्षण किया.
एक दिवसीय दौरे पर वाराणासी आए कर्नाटक सरकार के पशुधन मंत्री प्रभु बी चवन ने वाराणसी के विकास मॉडल की सराहना की. उन्होंने कहा कि काशी विकास मॉडल किसानों व पशुपालकों के लिए काफी हितकारी है. जल्द ही कर्नाटक में भी इस मॉडल के आधार पर विकास किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि वह गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वाराणासी आए हैं. उन्होंने बताया कि शहंशाहपुर बायो गैस प्लांट किसानों और पशु पालकों के लिए काफी लाभदायक है. इस प्लांट से गोबर को रिसाइकिल(Recycle) करने के साथ गैस का भी प्रोडक्शन हो रहा है.
मंत्री प्रभु बी चवन ने बताया कि वाराणसी के अलावा वह मुंबई व राजकोट के गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काशी विकास मॉडल बेहद सराहनीय है और इसी मॉडल के आधार पर अब कर्नाटक सरकार में विकास योजनाओं का संचालन किया जाएगा.