उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओम प्रकाश राजभर ओवैसी के साथ हैदराबाद जाकर बदल लें नामः अनिल राजभर - अनिल राजभर

वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने कहा कि, ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को अब राजभर समाज के बीच कोई पूछने वाला नहीं है. ये ओवैसी (Owaisi) के साथ हैदराबाद चले जाएं और अपना नाम बदल लें, वहीं रोजी रोटी कमाएं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह शनिवार को बहराइच जाएंगे.

ओम प्रकाश राजभर और ओवैसी.
अनिल राजभर और ओम प्रकाश राजभर.

By

Published : Jul 10, 2021, 2:42 AM IST

वाराणसीः AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) का भागीदारी संकल्प मोर्चा के ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से हुई मुलाकात पर बीजेपी लगातार हमलावर है. वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ((Anil Rajbhar) ने ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि, वह ओवैसी के साथ हैदराबाद जाकर अपना बदल लें और वहीं रोजी-रोटी कमाएं. अनिल राजभर ने कहा कि वह शनिवार को महाराजा सुहेलदेव की धरती बहराइच जाएंगे.

आपको बता दें कि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा में सहयोगी दल के रूप में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी जुड़े हैं. साथ ही बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाजी की माजार पर जियारत भी की. इसको लेकर राजभर समाज में नराजगी है. लोगों ने वाराणसी में ओवैसी का पुतला फूंका. वहीं मंत्री अनिल राजभर ने औवैसी के साथ ओम प्रकाश राजभर निशाना साधा है.

अनिल राजभर ने कहा ओम प्रकाश राजभर को अब राजभर समाज के बीच कोई पूछने वाला नहीं है. ये ओवैसी के साथ हैदराबाद चले जाएं और अपना नाम बदल लें. वहीं रोजी-रोटी कमाएं. यहां उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में इनकी दाल गलने वाली नहीं है. इन लोगों ने बड़ा पाप किया है. देश पर आक्रमण करने का जिसके ऊपर गुनाह हो. उसको भी कोई माने और हम उसके साथ रहे.

इसे भी पढ़ें- UP Politics: 'ओम' समीकरण को साधने में जुटे राजभर और ओवैसी

उन्होंने कहा कि, जिसने हमारे पुरखों के साथ युद्ध लड़ा हो. हमारे लोगों की जाने गईं हों. ऐसे लोगों को हम माफ करें उनका सम्मान हो और हम तमाशा देखें. ये कत्तई नहीं हो सकता. अब ऐसे लोगों की राजनीति यहीं पर खत्म हो गईं. राजभर समाज ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वह शनिवार को बहराइच जाएंगे. ये ओवैसी और असलम राजभर (ओम प्रकाश राजभर) ने जाकर गंदी भावना और मानसिकता के साथ बहराइच की पवित्र माटी को कलंकित करने का कार्य किया है. हम लोग शनिवार को बहराइच जाएंगे और निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. उनको सम्मान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details