वाराणसी:सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौढ़ी गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे एसएसपी आनंद कुलकर्णी समेत पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया.
इस हमले में एसएसपी के सिर पर गहरी चोटें आई हैं, जबकि एसपी सिटी दिनेश सिंह के हाथ में चोट लगी है. वहीं लगभग 6 पुलिसकर्मी भी इस दौरान घायल हुए हैं. पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां इस पथराव में टूटी हैं.
क्या है पूरा मामला
आर्मी की तैयारी कर रहा कमलेश यादव शुक्रवार देर शाम दौड़ लगा रहा था कि तभी दामोदरपुर पुलिया के निकट तीन बदमाश सर्राफा व्यवसायी रविंद्र सेठ से लूट की कोशिश कर रहे थे. ये देख कमलेश यादव बीच-बचाव करने पहुंचा. तभी बदमाशों ने कमलेश यादव को गोली मार दी. गोली कमलेश यादव के सीने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और उनसे नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.
कमलेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पहले तो नई बस्ती इलाके के पास चक्का जाम करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इससे नाराज ग्रामीणों ने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसे हटाने का प्रयास कर रहे एसएसपी आनंद कुलकर्णी पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे उनका सिर फट गया.