वाराणसी:देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में जारी चुनावी संग्राम के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिबास को लेकर विवादित बयान दे दिया. वहीं उनके इस बयान से संत समाज नाराज दिखा और अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने इसे संतों का अपमान करार दिया. दरअसल, सिराथू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची पूर्व सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दे दिया.
इस पर संत समाज आक्रोशित हो गया और अखिल भारतीय संत समिति ने मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव के बयान की निंदा भी की. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि डिंपल जी आज आपने भगवा रंग को लेकर जो बयान दिए हैं. वो आपकी राजनीति को मुबारक हो. लेकिन अपनी समझ को थोड़ा विकसित कीजिए.